IND vs ENG: Kohli & Co. Fined 40 Percent Match fee for Slow Over-Rate in 5th T20I|वनइंडिया हिंदी

2021-03-22 55




Team India suffered another slow over-rate fine in the ongoing T20I series against England. The Virat Kohli and Co. were fined 40 per cent of their match fees for the slow over-rate in the fifth T20 International at Narendra Modi Stadium, Ahemdabad. The Indian skipper pleaded guilty to the offence and accepted the proposed sanction so there was no need for a formal hearing.

भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार को खत्म हुई टी20 सीरीज के आखिरी मैच में विराट सेना ने शानदार खेल दिखाया. भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ अब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत मंगलवार से होगी, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई। दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने जीत दर्ज करते हुए 3-2 से सीरीज अपने नाम कर ली.


#INDvsENG #ViratKohli #TeamIndia